गुरुवार को घरेलू बाजार मजबूती के माहौल में बंद हुए, विदेशी बाजारों से मिल रहे समर्थन का बाजारों पर असर साफ दिखा।
मेटल, टेलिकॉम, फाइनेंस और इंफ्रा. सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि सीमेन्ट, तेल और आईटी के कुछ शेयरों में दबाव बना रहा।
बैंकिंग के शेयरों में आंध्रा बैंक, स्टेट बैंक, पीएनबी और एक्सिस बैंक के शेयरों में खासा उछाल देखा गया जबकि अप्रैल में बिक्री बेहतर रहने से मेटल के शेयरों में तेजी दिखाई पड़ी। इनमें प्रमुख रहे हिंडाल्को, हिंदुस्तान जिंक, जिंदल सॉ, जेएकडब्ल्यू, सेसा गोवा और नाल्को। हालांकि बाजार में दिन भर आज उतार चढ़ाव का माहौल बना रहा।
सुबह सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 12,064 अंकों पर खुला लेकिन सेंसेक्स यह तेजी बरकरार नहीं रख सका और जल्दी ही गिरकर 11,981 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इंडेक्स ने फिर एक बार पलटा खाया और उतार चढ़ाव के बीच वापस हरे निशान पर आ गया।
कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स कुल 164 अंकों की तेजी के साथ 12,116 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 59 अंकों की बढ़त लेकर 3684 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो स्टरलाइट 14 फीसदी की तेजी के साथ 517 रुपए के स्तर पर पहुंच गया जबकि हिंडाल्को 11 फीसदी की तेजी लेकर 70 रुपए पर रहा।
इसके अलावा टाटा स्टील 9 फीसदी के इजाफे के साथ 294 रुपए पर बंद हुआ। विप्रो छह फीसदी के इजाफे के साथ 380 रुपये पर रहा जबकि एचडीएफसी और मारुति साढ़े तीन तीन फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 380 और 893 रुपए पर रहे। स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल भी तीन तीन फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 1367, 272 और 778 रुपए पर बंद हुए।
गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एम ऐंड एम 3 फीसदी फिसलकर 516 रुपए पर रहा। इसके अलावा एसीसी ढाई फीसदी की कमजोरी के साथ 625 रुपए पर रहा। कुल 2616 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1696 चढ़कर बंद हुए जबकि 828 कमजोरी के साथ बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 222.33 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 210.89 करोड़, डीएलएफ में 207.33 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 182.88 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 175.90 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो इस्पात इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 319.3 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद यूनीटेक में 168.5 लाख, सुजलॉन एनर्जी में 121.8 लाख, रिलायंस नैचुरल में 115.3 लाख और गुजरात एनआरई में कुल 103.3 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।
