अब 12 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त लेकर 10,939 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज सुबह सेंसेक्स 24 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 10,842 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया और 10,759 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि, इसके बाद कारोबार में सुधार दिखा और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से उबर कर 218 अंकों की तेजी लेते हुए 10,977 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो 6 फीसदी चढ़कर 299 रुपये पर कारोबार कर रहा। टाटा स्टील और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 4-4 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 251 रुपये व 222 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस 3 फीसदी की उछाल लेकर 561 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, लार्सन ऐंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2-3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है, जबकि भारती एयरटेल 1.5 फीसदी लुढ़क कर 699 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सन फार्मा 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 1170 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
