Categories: बाजार

गुरुवार को होगा फैसला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:07 AM IST

बाजार नियामक सेबी की बोर्ड बैठक गुरुवार को प्रस्तावित है, जिसमें म्युच्युअल फंड उद्योग के मानदंडों को और कठोर किए जाने पर विचार होगा।


इसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से एफआईआई दिशा-निर्देशों को उदार बनाने पर चर्चा की जाएगी।

सेबी की ओर से इस बारे पिछले शुक्रवार को ही चर्चा की जानी थी, लेकिन मुंबई पर आतंकी हमले के बाद बैठक को टाल दिया गया था।


विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पिछले दो माह के दौरान भारी मात्रा में बाजार से पूंजी निकासी की गई है, वहीं म्युच्युअल फंडों पर भुगतान दबाव का संकट बढ़ गया है।

ऐसे में सेबी का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार में निवेश की सुविधा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त विंडो खोलनी चाहिए।

साथ ही म्युच्युअल फंडों के लिए भी नए मानदंड बनाए जाने की जरूरत है। इस बाबत म्युच्युअल फंडों की ओर से सेबी को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी गई है, जिसमें लिक्विडिटी स्कीम और फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान के नियमों में बदलाव की बात कही गई है।

First Published : December 1, 2008 | 12:22 AM IST