बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8467 पर पहुंच गया और दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 294 अंकों की कमजोरी के साथ 8546 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स आज 304 अंकों की गिरावट के साथ 8534 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बीएसई सूचकांक में सुधार हुआ और सेंसेक्स 8629 के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 219 रुपये व 250 रुपये पर आ गये।
मारुति 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 455 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1358 रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी बैंक करीबन 5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 186 रुपये व 855 रुपये पर आ गये।
एसबीआई, डीएलएफ और हिंडाल्को के शेयरों में भी करीबन 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 1005 रुपये, 170 रुपये व 49 रुपये पर आ गये। वहीं रिलायंस, ओएनजीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टीसीएस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। सेंसेक्स में कुल 1701 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1269 गिरे, 374 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
