facebookmetapixel
Bihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?

सेंसेक्स में कमजोरी का रुख बरकरार

Last Updated- December 08, 2022 | 6:43 AM IST

बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8467 पर पहुंच गया और दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 294 अंकों की कमजोरी के साथ 8546 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स आज 304 अंकों की गिरावट के साथ 8534 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बीएसई सूचकांक में सुधार हुआ और सेंसेक्स 8629 के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ क्रमशः 219 रुपये व 250 रुपये पर आ गये।
मारुति 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 455 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1358 रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी बैंक करीबन 5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 186 रुपये व 855 रुपये पर आ गये।
एसबीआई, डीएलएफ और हिंडाल्को के शेयरों में भी करीबन 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 1005 रुपये, 170 रुपये व 49 रुपये पर आ गये। वहीं रिलायंस, ओएनजीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टीसीएस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। सेंसेक्स में कुल 1701 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1269 गिरे, 374 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - December 2, 2008 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट