बुधवार को शेयर बाजार भारी उतार चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त लेकर बंद हुए। मजबूत विदेशी बाजारों का खास असर नहीं दिखा और दोनों ही सूचकांक कंसॉलिडेट करते दिखे, जाहिर है पिछले तीन दिनों से बाजार में लगातार बिकवाली होती रही है।
इस कंसॉलिडेशन से स्पॉट की तुलना में निफ्टी मार्च वायदा का डिस्काउंट भी मंगलवार के 35 अंक से घटकर 14-16 अंक रह गया। इसकी वजह शार्ट कवरिंग रही है। इस बढ़त के बावजूद कई बड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा खासकर बैंकिंग के शेयरों में। जबकि मेटल और सीमेन्ट, पावर जैसे सेक्टरों में चुनींदा खरीद रही।
सुबह सेंसेक्स एशियाई बाजारों की देखादेखी 46 अंकों की तेजी लेकर 8473 अंकों पर खुला था, लेकिन बाजार इस बढ़त को ज्यादा देर रोके नहीं रख सका और जल्दी ही बाजार लाल निशान पर आ गया और करीब सौ अंक नीचे आकर 8373 पर कारोबार करने लगा।
लेकिन निचले स्तरों पर आई ताजा खरीदारी ने (खासकर मेटल शेयरों में) इंडेक्स को सुधरने में मदद दी और बाजार वापस हरे में दिखाई पड़ने लगा। सीमेन्ट और रियल्टी सेक्टरों के चुनींदा शेयरों में खरीदारी रही जिससे सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से कुल 128 अंक चढ़कर 8501 अंकों पर पहुंच गया। लेकिन इसके बावजूद बैंकिंग के शेयरों में कमजोरी बनी रही।
कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 19 अंकों की बढ़त लेकर 8446 अंकों पर बंद हुआ और इसी के साथ पिछले तीन सत्रों की 529 9 अंकों (6 फीसदी) की गिरावट भी थमी। निफ्टी भी 28 अंक तेज होकर 2651 अंकों पर रहा।
सेक्टरों की बात करें तो मेटल इंडेक्स 2.8 फीसदी चढ़कर 4547 पर रहा जबकि तेल और गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 5842 और 2581 अंकों पर रहे। दूसरी ओर बैंकेक्स और कंज्यूमर डयूरेबल्स सेक्टर 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 3890 और 1474 अंकों पर रहे।
कुल 2537 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1437 गिरे, 998 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इन्फ्रा. साढ़े चार फीसदी चढ़कर 458 पर रहा जबकि ग्रासिम 4 फीसदी तेज होकर 1416 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा टीसीएस, जयप्रकाश एसोसिएट्स और हिंडाल्को साढ़े तीन तीन फीसदी चढ़कर क्रमश: 461, 65 और 39 रुपए पर बंद हुए। स्टरलाइट तीन फीसदी की बढ़त के साथ 245 पर रहा जबकि विप्रो और ओएनजीसी ढाई ढाई फीसदी बढ़कर 206 और 664 रुपए पर रहे।
एसीसी 2 फीसदी चढ़कर 541 पर और मारुति और टाटा पावर 1.3-1.3 फीसदी के इजाफे के साथ 681 और 674 रुपए पर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई चार फीसदी फिसलकर 284 रुपए पर रहा जबकि एचडीएफसी 3 फीसदी गिरकर 1162 रुपए पर रहा और स्टेट बैंक 2 फीसदी गिरकर 958 पर और बीएचईएल ढाई फीसदी गिरकर 1333 पर रहा।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 234.20 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद आकृति सिटी में 229.60 करोड़, आईसीआईसीआई में 211.90 करोड़, स्टेट बैंक में 130.37 करोड़ और एडुकॉम्प में 119.56 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो काल्स रिफाइनरी में 1.56 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 72.95 लाख, सत्यम में 69.15 लाख और गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स में 62.45 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
