facebookmetapixel
AI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?

बिकवाली के दबाव में कमजोरी बढ़ी

Last Updated- December 08, 2022 | 7:41 AM IST

शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली के दबाव में ज्यादातर सेक्टरों में गिरावट का रुख बन गया, यूरोपीय बाजारों की गिरावट ने भी इस दबाव को बढ़ाया,


सेंसेक्स नौ हजार से नीचे उतर गया जबकि निफ्टी 2700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। रिलायंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, भारती, टीसीएस, इंफोसिस, स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एल ऐंड टी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर भारी दबाव में दिखे।

सुबह सेंसेक्स 25 अंकों की तेजी के साथ 9205 अंकों पर खुला था, जल्दी ही यह फिसला लेकिन फिर एक बार पलटकर 9341 अंकों पर पहुंच गया पर यह तेजी बरकरार नहीं रही।

बिकवाली का दबाव बढ़ता गया जो आईटी, रियालिटी और एनर्जी के शेयरों में ज्यादा दिखा और एक समय यह अपने उच्चतम स्तर से 427 अंक गिरकर 8915 अंकों पर पहुंच गया था ।

लेकिन कारोबार खत्म होने के समय यह कुल 265 अंक गिरकर 8965 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 75 अंक गिरकर 2713 अंकों पर रहा।

सेक्टरों की बात करें तो आईटी इंडेक्स 4.4 फीसदी फिसलकर 2357 अंकों पर बंद हुआ जबकि रियालिटी और मेटल इंडेक्स 3.5-3.5 फीसदी गिरकर क्रमश:1692 और 4640 अंकों पर रहा जबकि तेल और गैस इंडेक्स 3.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 5495 अंकों पर बंद हुआ।

कुल 2156 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1099 गिरे, 986 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.6 फीसदी गिरकर 66 अंकों पर रहा जबकि टीसीएस और इंफोसिस 5-5 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 522 और 1136 रुपए पर रहा।

डीएलएफ, एचडीएफसी, हिंडाल्को और स्टरलाइट भी 5-5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 203, 1436, 50 और 245 रुपए पर रहा।

रिलायंस और सत्यम भी साढ़े तीन-तीन फीसदी लुढ़ककर 1119 और 224 रुपए पर बंद हुए। ओएनजीसी, भारती और स्टेट बैंक भी 3-3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एल ऐंड टी, टाटा स्टील और रिलायंस इंफ्रा. भी ढाई-ढाई फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 889,169, 729, 183 और 532 रुपए पर बंद हुए। विप्रो, टाटा पावर और एनटीपीसी भी 2-2 फीसदी कमजोर पड़े और आईसीआईसीआई बैंक और बीएचईएल डेढ़-डेढ़ फीसदी गिरे।

चढ़ने वालों में टाटा मोटर्स 1.5 फीसदी और ग्रासिम एक फीसदी चढ़कर बंद हुआ। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 315.20 करोड क़ा कारोबार हुआ, वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा यूनीटेक में 3.30 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन का (1.85) करोड़ का स्थान रहा।

First Published - December 5, 2008 | 9:09 PM IST

संबंधित पोस्ट