सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार का रुख दिखाई दे रहा है और अब 12 बजकर 36 मिनट पर सूचकांक 12 अंकों की गिरावट के साथ 8415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज सुबह सेंसेक्स 46 अंकों की बढ़त लेकर 8473 के स्तर पर खुला, और 8485 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 8373 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान बैंकिंग शेयरों में ताजा बिकवाली का रुख देखा जा रहा है। जिसके चलते एचडीएफसी 4 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर 1150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 289 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और स्टेट बैंक करीब 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 967 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएचईएल 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर 1335 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सन फार्मा 1 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 959 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मेटल शेयरों में तेजी का रुख बरकरार है। बीएसई का मोटल सूचकांक 2 फीसदी की मजबूती लेकर 4513 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हिंडाल्को 3.3 फीसदी की तेजी लेकर 39 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 3 फीसदी चढ़कर 245 रुपये, और टाटा स्टील 1.5 फीसदी की तेजी लेकर 158 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3 फीसदी से अधिक की उछाल लेकर 452 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीसीएस और ओएनजीसी के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 456 रुपये व 663 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्रासिम, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसीसी के शेयर लगभग 1.8 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1387 रुपये, 64 रुपये व 539 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में मामूली अंतर के साथ गिरावट का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2198 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1207 लुढ़के, 870 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
