वाल स्ट्रीट में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गयी। डाऊ औद्योगिक औसत सूचकांक 215 अंकों की कमजोरी के साथ 8376 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक 47 अंकों की गिरावट के साथ 1446 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला असर देखा गया। जिसमें सत्यम 7 फीसदी की कमजोरी के साथ 11.76 डॉलर पर बंद हुआ, जबकि विप्रो साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ 6.37 डॉलर पर बंद हुआ।
वहीं इंफोसिस और जेनपैक्ट साढ़े पांच फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 22.89 डॉलर व 7.08 डॉलर पर बंद हुए। साथ ही एमटीएनएल 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 2.92 डॉलर और पटनी कम्प्युटर्स 3 फीसदी लुढ़क कर 5.53 डॉलर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स 5.6 फीसदी की तेजी के साथ 4.33 डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा स्टरलाइट और डॉ रेड्डीज लगभग 3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 4.84 डॉलर व 9.34 डॉलर पर बंद हुए। टाटा कम्युनिकेशंस 1.3 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 16.50 डॉलर पर बंद हुआ।