वाल स्ट्रीट आज सुबह की गिरावट से रिकवरी करते हुए उछाल के साथ बंद हुए।
डाउ औद्योगिक औसत सूचकांक 173 अंकों की उछाल के साथ 8592 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेसडैक 43 अंकों की तेजी के साथ 1492 के स्तर पर बंद हुआ।
अमरीकी शेयर बाजारों में सूचीबध्द भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी है। स्टरलाइट और टाटा कम्युनिकेशंस करीबन 7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 4.70 डॉलर व 16.29 डॉलर पर बंद हुए।
सत्यम, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 2 फीसदी का उछाल रहा, जबकि टाटा मोटर्स 6.6 फीसदी की गिरावट के साथ 4.10 डॉलर पर बंद हुआ और जेनपैक्ट 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 7.50 डॉलर पर बंद हुआ।
