बुधवार को वॉल स्ट्रीट में उछाल रहा और इसके सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
डाऊ जोन्स 70 अंकों की तेजी के साथ 8761 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 18 अंकों की मामूली तेजी के साथ 1565 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त रही। जिसमें स्टरलाइट 12 फीसदी मजबूत होकर 5.87 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा कम्युनिकेशंस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स करीबन 8.5-8.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 21.16 डॉलर, 17.02 डॉलर व 4.56 डॉलर पर बंद हुए।
एमटीएनएल करीबन 5 फीसदी चढ़कर 3.12 डॉलर पर बंद हुआ। पटनी कम्प्युटर्स और एचडीएफसी बैंक लगभग 3 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 5.85 डॉलर व 63.12 डॉलर पर बंद हुए।
