सोमवार को अमरीकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 299 अंकों की तेजी के साथ 8934 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 62 अंक चढ़कर 1572 के स्तर पर बंद हुआ।
अमरीकी शेयर बाजारों में सूचीबध्द भारतीय कंपनियों में भी उछाल दर्ज की गयी। टाटा कम्युनिकेशंस 16 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 18.81 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं स्टरलाइट भी करीबन 16 फीसदी की तेजी के साथ 5.4 डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो 11.39 फीसदी मजबूती के साथ 7.43 डॉलर पर बंद हुआ।
जेनपैक्ट और इंफोसिस 9 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 7.9 डॉलर व 25.9 डॉलर पर बंद हुए। साथ ही एचडीएफसी बैंक और एमटीएनएल साढ़े आठ फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 63.91 डॉलर व 3 डॉलर पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक 5.6 फीसदी चढ़कर 16.2 डॉलर पर बंद हुआ, पटनी कम्प्युटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर भारतीय कंपनियों के शेयरों की सूची में केवल टाटा मोटर्स 8.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 4.33 डॉलर पर बंद हुआ।