मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ वॉल स्ट्रीट बुधवार को लुढ़क गया। डाऊ जोंस 100 अंकों की गिरावट के साथ 8824 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 11 अंकों की कमजोरी के साथ 1579 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में मिश्रित असर का रुख रहा। सत्यम 50 फीसदी की तेजी के साथ छलांग लगाते हुए 8.55 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स 4 फीसदी चढ़कर 4.69 डॉलर पर बंद हुआ। इंफोसिस साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 24.91 डॉलर पर बंद हुआ और विप्रो 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ 7.90 डॉलर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर, टाटा कम्युनिकेशंस 6.6 फीसदी की गिरावट के साथ 21.42 डॉलर पर बंद हुआ। स्टरलाइट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.8-2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 5.88 डॉलर व 18.74 डॉलर पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 72.33 डॉलर व 9.54 डॉलर पर बंद हुए।