बुधवार के कारोबार में वॉल स्ट्रीट में खासा उतार-चढ़ाव रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांकों में खासी तेजी दर्ज की गई थी, लेकिन कमजोर बांड निविदाओं और टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी के चलते सूचकांक लाल निशान पर फिसल गए।
हालांकि, घरेलू बिक्री में आई मजबूती और घरेलू उत्पादों की बिक्री में उछाल के चलते वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में सुधार देखा गया। डाऊ जोंस 90 अंकों की बढ़त लेकर 7750 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 12 अंकों की बढ़त लेकर 1529 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी खासी तेजी दर्ज की गई। स्टरलाइट 6.7 फीसदी की उछाल लेकर 6.73 डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक 4.7 फीसदी की तेजी लेकर 62.82 डॉलर पर बंद हुआ, और पटनी कंप्यूटर्स 4.2 फीसदी की बढ़त लेकर 5.43 डॉलर पर बंद हुआ।
डॉ रेड्डीज करीब 4 फीसदी चढ़कर 8.65 डॉलर पर बंद हुआ। इंफोसिस, सत्यम और टाटा कम्युनिकेशंस के एडीआर 2-2 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमशः 26.85 डॉलर, 1.62 डॉलर व 21.40 डॉलर पर बंद होने में कामयाब हुए।
