सोमवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।
डाऊ 51 अंकों की गिरावट लेकर 8025 पर बंद हुआ। नैस्डैक 15 अंकों की गिरावट लेकर 1679 पर बंद हुआ।
वहीं भारतीय एडीआरों में भी गिरावट रही। जेनपैक्ट साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी लेकर 8.84 डॉलर पर बंद हुआ। पटनी कंप्यूटर्स और टाटा मोटर्स के एडीआर 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 7.31 डॉलर व 7.4 डॉलर पर बंद हुए।
स्टरलाइट, इंफोसिस और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 1-1 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 8.11 डॉलर, 28.67 डॉलर व 21.84 डॉलर पर बंद हुए, जबकि डॉ रेड्डीज 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 11.08 डॉलर पर बंद हुआ। एमटीएनएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमशः 2.9 डॉलर व 18.45 डॉलर पर बंद हुए।
