यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 11 फीसदी गिरा है। बैंक ने यह जानकारी आज बीएसई को दी।
बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही में 465.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 521.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, बैंक की कुल कमाई में 31 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है। इस तिमाही में बैंक ने 3,848.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 2,913.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
