वेंचर डेट फर्म ट्राईफेक्टा कैपिटल ने साल के दूसरे फंड के तहत 750 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ट्राईफेक्टा वेंचर डेट फंड-3 के नाम से मशहूर इस फंड का ल क्ष्य 1,000 करोड़ रुपये के कोष का है और इसके साथ ही 500 करोड़ रुपये बढ़ाए जाने का विकल्प भी है।
साल के दौरान फर्म ने वेंचर डेट फंड-2 की 1,025 करोड़ रुपये पर समाप्ति और ज्यादा आवेदन मिलने का ऐलान किया था, साथ ही ट्राइफेक्टा लीडर्स फंड-1 के 1,500 करोड़ रुपये पर बंद होने की घोषणा की थी।
फर्म ने अब तक 85 से ज्यादा स्टार्टअप में 3,500 करोड़ रुपये के डेट व इक्विटी निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। उसके पोर्टफोलियो में अब बिग बास्केट, फार्मईजी, कार्स 24, इन्फ्रा डॉट मार्केट, शेयर चैट, डेलीहंट, अर्बन कंपनी और भारतपे समेत 15 यूनिकॉर्न हैं।
उसकी पोर्टफोलियो कंपनियों ने संयुक्त रूप से 9.5 अरब डॉलर की इक्विटी फंडिंग जुटाई है और संयुक्त मूल्यांकन 40 अरब डॉलर का है।
मैनेजिंग पार्टनर राहुल खन्ना ने कहा, हम ट्राईफेक्टा वेंचर डेट फंड-3 में प्रतिबद्धताओं के लिए निवेशकों का धन्यवाद करते हैं। एक साल में दो फंड जुटाने का मामला नहींं दिखता और हम सौभाग्यशाली हैं कि ऐसा कर पाए, जिसके लिए निवेशकों, हमारी टीम और पोर्टफोलियो पार्टनर को धन्यवाद।
