इस हफ्ते की शुरुआत में ही सेंसेक्स (Sensex) अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर कारोबार करता दिखा। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (market capitalization) 303.59 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सोमवार को निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 529 अंकों की बढ़त के साथ 66,589.93 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले दिन में, सूचकांक 595.31 अंक या 0.90 फीसदी उछलकर 66,656.21 अंक के अपने इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।
इस दमदार रैली की बदौलत बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (MCap) 3,03,59,528.96 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें : Share Market Today: रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, 66 हजारी हुई सेंसेक्स, निफ्टी 19000 के पार
कोटक सिक्योरिटीज के हेड रिसर्च (रिटेल) श्रीकांत चौहान ने कहा कि 17 जुलाई को बाजार शानदार फॉर्म में दिखा क्योंकि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के उम्मीद से बेहतर Q1 नतीजों की घोषणा के बाद बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण बेंचमार्क सूचकांक नए शिखर पर पहुंच गए। अब तक जिन कंपनियों के Q1 नतीजे घोषित हुए हैं, उन्में से ज्यादातर कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे। इससे ये भी साबित होता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजारों में कमजोरी और प्रमुख एशियाई बाजारों में मिश्रित संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी देखने को मिली।
जानें सेंसेक्स की किन कंपनियों में आई सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स की जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, उनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), विप्रो (Wipro), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टेक महिंद्रा(Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) शामिल हैं। कंपनी द्वारा 29.13 फीसदी की छलांग लगाने के बाद HDFC Bank 2 फीसदी चढ़ गया। जून तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12,370.38 करोड़ रुपये रहा।
इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
टाटा मोटर्स (Tata Motors), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाइटन (Titan) कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ड हुई।
व्यापक बाजार में, BSE स्मॉलकैप 0.85 फीसदी चढ़ा और मिडकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत बढ़ा।
सूचकांकों में, बैंकेक्स 1.45 प्रतिशत उछला, वित्तीय सेवाएँ 1.11 प्रतिशत चढ़े, स्वास्थ्य सेवा (0.81 प्रतिशत), वस्तुएँ (0.72 प्रतिशत), ऊर्जा (0.62 प्रतिशत) और तेल एवं गैस (0.38 प्रतिशत)।
साथ ही टेलीकम्युनिकेशंस, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट आई। BSE पर कुल 1,993 शेयरों में तेजी आई जबकि 1,676 शेयरों में गिरावट आई और 187 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें : Stocks To Watch july 18: आज फोकस में रहेंगे IndusInd Bank, Ashok Leyland, Patanjali Foods, Ircon, IOC जैसे स्टॉक्स