बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को उतारचढ़ाव भरे सत्र के बीच गिरावट का रुख रहा और इस तरह से दो दिन से चली आ रही तेजी पर विराम लग गया। इसकी वजह मुनाफावसूली और ओमीक्रोन से जुड़ी चिंता थी। बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को 91 अंकों की गिरावट के साथ 57,806.5 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 17,213.6 पर टिका।
भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 781 हो गए। बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमीक्रोन बड़ा खतरा है और यह स्वास्थ्य सेवा सिस्टम पर दबाव डाल सकता है। कई देशों में नए वैरिएंट ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं। ओमीक्रोन के सामने आने से कई अर्थव्यवस्थाओं पर असर को लेकर चिंता पैदा हुई है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें इस वायरस के प्रसार पर लगाम कसने के लिए पाबंदी लगा रही है।
विश्लेषकों ने कहा कि एक और रिकॉर्ड लाभ वाले साल में निवेशकोंं ने थोड़ी मुनाफावसूली की। कोविड-19 के अलावा केंद्रीय बैंकोंं के कदम अगले साल निवेशकों के लिए एक और अवरोध होंगे। विगत के कुछ महंगाई के आंकड़ों ने वैश्विक केंद्रीय बैंकों को महंगाई से लडऩे में प्राथमिकता के लिए बाध्य किया है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, हालिया सुधार के बाद बाजारों ने थोड़ी राहत ली है और उतारचढ़ाव भरे सत्र में मामूली गिरकर बंद हुआ। शुरुआती बढ़त के बाद बेंचमार्क सूचकांकों ने नीचे का रुख किया और उसके बाद एक दायरे में कारोबार किया। हालांकि व्यापक बाजारों की चाल ने ट्रेडरों को आखिर तक व्यस्त रखा।
विश्लेषकों ने कहा कि आने वाले समय में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ओमीक्रोन ब्याज दरों को लेकर चिंता है। लेकिन इसके साथ ही खुश होने की भी पर्याप्त वजह है क्योंंकि अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है।
मिश्रा ने कहा, दिसंबर महीने में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी उतारचढ़ाव बनाए रखेगी। बैंंकिंग शेयर अभी भी संघर्ष कर रहे हैं और उसका प्रदर्शन अगली दिशा के लिए अहम होगा। किसी घटनाक्रम के अभाव में कोविड के मामले भागीदारों के रेडार पर बने रहेंगे। इस परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए हम शेयर विशेष में ट्रेडिंग का तरीका अपनाने की सलाह देंगे।
बाजार मेंं चढऩे व गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक रहा और 2,053 शेयर चढ़े जबकि 1,334 में गिरावट आई। 619 शेयरों ने अपर सकि4ट को छुआ और 413 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे।
सेंसेक्स के 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई का शेयर सबसे ज्यादा गिरा और 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। आईटीसी में 1.4 फीसदी की गिरावट आई।
