खरीदारी का समर्थन पाकर बेंचमार्क सूचकांकों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। तेल, रियालिटी, टेलिकॉम, मेटल, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में खरीदारी रही। मिडकैप और स्माल कैप के शेयरों में भी मजबूती का माहौल दिखा।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी की वजह से सुबह सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 9111 अंकों पर खुला और जल्दी ही यह और गिरकर 9087 अंकों पर जा पहुंचा।
लेकिन ताजा खरीदारी ने बाजार को संभाला और इंडेक्स को सुधरने में मदद की और जैसे जैसे दिन चढ़ा सेंसेक्स पॉजिटिव जोन में पहुंच गया।
बाद के कारोबार में खरीदारी बढ़ी और इंडेक्स दिन के अपने निचले स्तर से 351 अंक उछलकर 9438 अंकों पर जा पहुंचा। और कारोबार खत्म होने तक यह कुल 188 अंकों की तेजी के साथ 9424 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 51 अंक चढ़कर 2875 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते सेंसेक्स कुल 750 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ है हालांकि इस पूरे महीने को देखें तो इसमें 223 अंकों की गिरावट रही है।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई रियालिटी इंडेक्स और मेटल इंडेक्स 4-4 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 1668 और 5100 अंकों पर बंद हुए हैं।
ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स साढ़े तीन फीसदी की तेजी लेकर 6252 अंकों पर रहा जबकि एफएमसीजी इंडेक्स और बैंकेक्स 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 2033 और 4900 अंकों पर रहे।
कुल 2501 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1381 चढ़े, 1014 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 11 फीसदी चढ़कर 77 रुपए पर रहा जबकि हिंडाल्को 7.6 फीसदी की तेजी लेकर 50 रुपए पर रहा।
डीएलएफ भी सात फीसदी की बढ़त लेकर 176 रुपए पर रहा। गिरने वालों में सन फार्मा 6 फीसदी की कमजोरी लेकर 1073 रुपए पर रहा।