लगातार बिकवाली और लिवाली की वजह से सेंसेक्स में काफी उठा-पटक मची हुई है। पिछले एक घंटे में सूचकांक 150 अंक तक ऊपर गया, लेकिन बाद में नीचे आया। इस वक्त बाजार 104 अंक ऊपर 12,057 पर कारोबार कर रहा है।
इस तेजी में सबसे बड़ा हाथ रहा मेटल स्टॉक्स का।
स्टरलाइट के शेयर 6.5 फीसदी ऊपर 484 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को भी चार फीसदी ऊपर 65 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एचडीएफसी भी 3.5 फीसदी शेयर 1,810 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर भी तीन फीसदी ऊपर 273 रुपये और 279 रुपये पर चल रहे हैं। एसबीआई के शेयर दो फीसदी ऊपर 1,352 पर चल रहे हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों की कीमत में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 519 रुपये पर चल रहे हैं। इन्फोसिस, एसीसी और ग्रासिम के शेयर 1.5 फीसदी ऊपर क्रमशः 1,539, 629 और 1,770 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बाजार का रुख सकारात्मक दिख रहा है। इस वक्त कुल 2,348 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें से 1,431शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
