स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में हिंडाल्को और एमआरएफ लिमिटेड ने यह स्पष्ट किया है कि उनके प्रोमोटरों ने कोई शेयर गिरवी नहीं रखे हैं।
हिंडाल्कों के प्रामोटरों ने हालांकि कुछ शेयर गिरवी जरूरखा था, लेकिन बाद में फिर से वापस ले लिया गया है।
हिंडाल्को में प्रोमोटरों के पास 61 करोड़ 30 लाख शेयर हैं।
हिंडाल्कों की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी के 865,740 शेयर कुमार मंगलम बिड़ला के पास है और 612,470 शेयर उनकी मां राजश्री बिड़ला के पास है।
