सेंसेक्स आज 275 अंकों की गिरावट के साथ 9371 के स्तर पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद 9282 अंकों के स्तर पर पहुंच कर सेंसेक्स दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इसके बाद सेंसेक्स में थोड़ा सुधार आया और सूचकांक 9396 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 12 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 278 अंकों की कमजोरी के साथ 9367 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान विप्रो 6 फीसदी की कमजोरी के साथ 235 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट और टीसीएस 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 280 रुपये व 482 रुपये पर आ गये।
आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी करीबन 5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 387 रुपये व 153 रुपये पर आ गये। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और इंफोसिस 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 229 रुपये व 1089 रुपये पर आ गये।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और टाटा स्टील करीबन 4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 80 रुपये व 209 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही सत्यम और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 216 रुपये व 584 रुपये पर आ गये, जबकि टाटा पॉवर 1 फीसदी की मजबूती के साथ 740 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2033 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1099 चढ़े, 961 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।