निफ्टी का 3740 अंकों का लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है। चिंता केवल इतनी है कि मंगलवार को इंडेक्स डोजी पैटर्न के साथ बंद हुआ है जो इस बात का संकेत है कि कारोबारियों में अनिश्चितता का माहौल है।
हालांकि निफ्टी मई वायदा में खरीद के सौदे हुए हैं जो बताता है कि फ्यूचर्स और ऑप्शन कारोबारी बाजार को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि निफ्टी 3740 के लक्ष्य पर पहुंचेगा।
ऑप्शन कारोबारियों तो यह लगभग तय लग रहा है कि निफ्टी एक या दो दिन में अपने 3800 के लक्ष्य के लिए 3700 का आंकडा पार कर जाएगा। कुछ कारोबारी हालांकि 3800 के आंकडे क़ो लेकर कुछ अनिश्चित हैं और वे 3800 के कॉल और ऑप्शन की खरीदारी करते देखे गए।
इसी भाव के कॉल और पुट ऑप्शंस की खरीद से संकेत मिलते हैं कि कुछ अनिश्चितता है लिहाजा किसी भी दिशा में तेज मूमेंट हो सकता है। हालांकि इस कंसॉलिडेशन के बाद भी निफ्टी चुनावों के पहले 3900 का आंकडा पार भी कर सकता है।
ये संकेत 3900 के कॉल ऑप्शंस में 210,200 शेयरों की शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन बनने से भी मिलते हैं। निफटी में 3600 का स्तर अब सपोर्ट स्तर का काम कर रहा है क्योंकि 3600 पुट में पुट की बिकवाली से 501,800 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है।
निफ्टी मई वायदा में 14.1 लाख शेयरों की इंट्राडे में शार्ट कवरिंग देखी गई और कुल 259,850 शेयर जुडे ज़ो इस बात का संकेत है कि तेजड़िए लांग पोजीशन बना रहे हैं। निफ्टी जून वायदा में भी 52,500 शेयरों की शार्ट कवरिंग देखी गई और लांग पोजीशन भी बनी। जो शेयर इस रैली में आगे रहेंगे वह हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ और टाटा स्टील।
रिलायंस इंड 2000 रुपए का आंकडा पार कर जाएगा क्योंकि कारोबारी 1920 के भाव पर 86 रुपए के प्रीमियम पर कॉल ऑप्शंस की खरीदारी करते देखे गए। उम्मीद है कि आईसीआईसीआई बैंक 600 रुपए का स्तर पार कर जाएगा क्योंकि कारोबारी 580 के भाव पर कॉल ऑप्शन की खरीद कर रहे हैं।
