घरेलू शेयर बाजार में आज मंगलवार को बाजार में उतार-चढाव बना रहा। लेकिन फिर भी शेयर मार्केट में बिकवाली हावी रही। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज बाजाार की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन शेयर बाजार में दिनभर उठा-पटक बनी रही और मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ।
30 कंपनियों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में 37.70 अंको की गिरावट दर्ज की गई यानी सेंसेक्स मे कुल 0.07 फीसदी की कमी देखी गई। जिससे सेंसेक्स 57,107.52 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
50 कंपनियों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 8.90 अंको की कमी दर्ज की गई। जिससे निफ्टी 17,007.40 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ यानी निफ्टी-50 में कुल 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बैंक निफ्टी में 257 अंको की यानी 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जिससे बैंकनिफ्टी 38,359.15 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।