भले ही पिछले एक साल में पारंपरिक इक्विटी फंडों ने निवेश को आकर्षित किया है, लेकिन श्रेणी के तौर पर थीमेटिक फंडों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। लार्ज-कैप फंडों के मुकाबले थीमेटिक फंडों के मजबूत प्रतिफल और अन्य सुविधाओं की पिछले से पिछले कुछ महीनों में इनमें शुद्घ पूंजी प्रवाह बढ़ा है।
वैल्यू रिसर्च के आंकड़े से पता चलता है किपिछले एक साल में थीमेटिक फंडों ने 52.27 प्रतिशत का प्रतिफल दिया है, जबकि लार्जकैप फंडों ने 45.88 प्रतिशत का औसत प्रतिफल दिया। थीमेटिक श्रेणी में भी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज और एडलवाइस जैसे फंडों ने पिछले एक साल में 122.56 प्रतिशत और 72.89 प्रतिशत का प्रतिफल दिया। निर्माण, सेवाओं और व्यावसायिक चक्र से संबंधित थीम वाले फंडों ने भी पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है।
सुंदरम एमएफ के प्रबंध निदेशक सुनील सुब्रमण्यम ने कहा, ‘इनमें से कई फंडों का निवेश मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में है, जिनसे उन्हें बेहतर प्रतिफल देने में मदद मिली है। अपनी अर्थव्यवस्था के संदर्भ में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर से बेहद तेजी से उबर रहे हैं।’ सुंदरम सर्विसेज फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मैन्युफेक्चर इन इंडिया फंडों ने 69.27 प्रतिशत और 57.41 प्रतिशत प्रतिफल दिए हैं।