सुबह की जबरदस्त तेजी एशियाई बाजार कायम नहीं रख पाए।
निक्कई में 149 अंक (1.6 फीसदी) ऊपर 8,977 पर कारोबार हो रहा है। हेंगसेंग में भी तेजी 49 अंक पर सिमट आई है और यहां 16,430 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।
शंघाई कंपोजिट में सात अंक ऊपर 2,567 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स और सियोल कंपोजिट में भी दो फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इन दोनो जगहों पर क्रमशः 2,074 और 1,398 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। ताइवान के संवेदी सूचकांक में भी 49 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली है और यहां 6,380 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।
