भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है और साल 2021 में यह नई ऊंचाई को छू सकता है। यह जानकारी इक्विटी रणनीतिकारों के बीच रॉयटर्स की तरफ से की गई रायशुमारी से मिली। इन रणनीतिकारों को उम्मीद है कि एक साल के भीतर कंपनियों की आय मोटे तौर पर महामारी के पूर्व स्तर पर पहुंच जाएगी।
12 से 24 नवंबर के बीच हुई इस रायशुमारी में 35 इक्विटी रणनीतिकारों ने अनुमान जताया कि बीएसई सेंसेक्स अगले साल अब तक के नए उच्चस्तर पर पहुंच जाएगा, जो अभी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।
उनका अनुमान है कि मंगलवार के उच्चस्तर 45,750 अंक से यह साल 2021 के मध्य तक तीन फीसदी चढ़ेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि साल 2021 के अंत तक यह और 4 फीसदी चढ़कर 47,550 अंक पर पहुंच जाएगा और सेंसेक्स का दायरा 36,000 से 54,400 के बीच रहेगा। ये अनुमान कोविड-19 टीके पर हुई हालिया प्रगति पर आधारित है जबकि दुनिया भर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह अनुमान तीन चौथाई इक्विटी रणनीतिकारों ने जताया है।
मार्च मेंं हुई भारी बिकवाली के बाद से वैश्श्विक शेयर बाजारों में तेजी दर्ज हुई है और बाजार ने ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं की तीव्र मंदी को दरकिनार कर दिया और ये अर्थव्यवस्था अरबों डॉलर की राजकोषीय व मौद्रिक प्रोत्साहन से आगे बढ़ रही है और अर्थव्यवस्था में त्वरित सुधार की उम्मीद पर।उभरते बाजारों की परिसंपत्तियों में भी कमजोर डॉलर के कारण बढ़त हुई है, जो सोमवार को करेंसी बास्केट के मुकाबले तीन महीने के निचले स्तर को छू गई थी। सेंसेक्स लगातार इस महीने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है और कोरोना वैक्सीन के कारण आर्थिक सुधार की उम्मीद पर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया।
