जनवरी सीरीज के आखिरी दिन बेंचमार्क सूचकांक भारी उतार चढ़ाव के बीच कमजोर होकर बंद हुए।
निफ्टी दिन के ज्यादातर समय कमजोर ही बना रहा और एक समय 2800 के स्तर से नीचे पहुंच गया लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले 2800 से ऊपर वापस पहुंच गया।
इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस पावर और टाटा पावर जैसे शेयर इस कमजोरी के बावजूद समर्थन पा रहे थे ।
जबकि कैपिटल गुड्स, टेलिकॉम और तेल सेक्टर के शेयरों में खासा दबाव बना हुआ था। सुबह सेंसेक्स 77 अंकों की तेजी लेकर 9334 अंकों पर खुला था और खरीदारों का समर्थन पाकर यह जल्दी ही यह 9380 अंकों के स्तर पर जा पहुंचा।
लेकिन यह मजबूती बरकरार नहीं रह सकी और बिकवाली का दबाव बनने से बाजार वापस लाल निशान पर आ गया। एक समय सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 215 अंक गिरकर 9165 अंकों के स्तर पर आ गया था, रियालिटी और कैपिटल गुड्स सेक्टरों की कमजोरी इसकी बड़ी वजह रही।
लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार आया और कारोबार खत्म के समय यह कुल 21 अंकों की गिरावट लेकर 9236 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 26 अंकों की कमजोरी के साथ 2824 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी इंडेक्स 2.8 फीसदी की कमजोरी लेकर 1599 अंकों पर बंद हुआ जबकि कैपिटल गुड्स में 2 फीसदी की गिरावट रही और यह 6148 अंकों पर बंद हुआ। कुल 2506 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1259 शेयर गिरे, 1151 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी चढ़कर 70 रुपए पर रहा जबकि मारुति 4.7 फीसदी की तेजी लेकर 545 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा एम ऐंड एम 4 फीसदी की बढ़त के साथ 296 रुपए पर रहा और टाटा स्टील और हिंडाल्को साढ़े तीन तीन फीसदी की तेजी के साथ 183 और 46 रुपए पर रहे।
टाटा मोटर्स ढाई फीसदी के इजाफे के साथ 151 पर पहुंचा और इंफोसिस 2 फीसदी चढ़कर 1310 पर रहा। एचडीएफसी 1.7 फीसदी चढ़कर 1530 पर, टाटा पावर और एचडीएफसी बैंक 1-1 फीसदी चढ़कर 761 और 921 रुपए पर रहे।
गिरने वालों में डीएलएफ 7 फीसदी फिसलकर 165 रुपए पर रहा जबकि भारती 4 फीसदी गिरकर 628 रुपए पर रहा। इसके अलावा विप्रो 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 227 रुपए पर रहा और बीएचईएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.7-2.7 फीसदी कमजोर होकर 1356 और 162 रुपए पर बंद हुए।
एल ऐंड टी और रैनबैक्सी 1.6-1.6 फीसदी गिरकर 660 और 210 रुपए पर रहे। स्टेट बैंक, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी 1-1 फीसदी कमजोर होकर 1097, 1143 और 257 रुपए पर रहे।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 503.69 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 206.97 करोड़, यूनाईटेड स्पिरिट्स 170.63 करोड़, ओबीसी 150.66 करोड़ और स्टेट बैंक में 149.95 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 9.71 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद यूनीटेक में 3.21 करोड़, सुजलॉन में 1.99 करोड़, ओबीसी में 1.16 करोड़ और काल्स रिफाइनरी में 1.16 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।