मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी ठंडा रहा, बाजार में सोमवार वाली कोई हलचल नहीं दिखाई दी, हालांकि सारे ही दिन बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा।
रियल्टी, कैपिटल गुड्स, मेटल और पावर कंपनियों में कुछ खरीदारी देखने को मिली, इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो, टाटा मोटर्स और रैनबैक्सी जैसे चुनिंदा शेयरों में भी उत्साह देखने को मिला, हालांकि तेल और गैस, एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में दबाव बना रहा।
सोमवार के सवा सात सौ अंकों की रैली के बाद सुबह सेंसेक्स 25 अंकों की मामूली तेजी लेकर 12,160 अंकों पर खुला। लेकिन जल्दी ही यह मुनाफावसूली के चलते लाल निशान पर आ गया और इसके बाद सारा ही दिन बाजार ऊपर नीचे होता रहा, विदेशी बाजारों ने इसे मजबूती दी वहीं ऊपर के स्तरों पर मुनाफावसूली ने इसे नीचे खींचे रखा।
ऊपर में यह 12,198 अंकों तक गया जबकि नीचे में यह 11,986 अंकों पर पहुंचा। कारोबार खत्म होने पर यह कुल चार अंकों की कमजोरी लेकर 12,131 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 8 अंक चढ़कर 3662 अंकों पर रहा।
सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी सेक्टर साढ़े आठ फीसदी की मजबूती के साथ 2429 अंकों पर रहा जबकि मेटल इंडेक्स साढ़े तीन फीसदी की बढ़त के साथ 7752 अंकों पर रहा और बैंकेक्स भी 2.4 फीसदी की मजबूती लेकर 6278 अंकों पर रहा। कुल 2635 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1621 चढ़े और 919 शेयर गिरकर बंद हुए।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो डीएलएफ 11 फीसदी की बढ़त के साथ 260 रुपए पर रहा जबकि टाटा स्टील 9 फीसदी की बढ़त लेकर 286 पर रहा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक साढ़े सात फीसदी तेज होकर 569 रुपए पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स और रिलायंस इन्फ्रा.भी 6-6 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 272 और 793 रुपए पर रहे।
जबकि रैनबैक्सी 4 फीसदी की बढ़त लेकर 177 रुपए पर रहा। गिरने वालों में एचडीएफसी सबसे ज्यादा पांच फीसदी फिसलकर 1859 रुपए पर रहा। इसके अलावा आईटीसी 4 फीसदी फिसलकर 197 पर रहा और इन्फोसिस और एम ऐंड एम 3-3 फीसदी गिरकर क्रमश: 533 और 1583 रुपए पर बंद हुए। टीसीएस भी ढाई फीसदी फिसलकर 650 रुपए पर रहा।
टर्नओवर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 324 करोड़ का कारोबार हुआ जबकि रिलायंस कैपिटल में 298.19 करोड़, यूनीटेक में 251.63 करोड़, डीएलएफ में 214.95 करोड़ और रिलायंस में 198.39 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 469.8 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 220.8 लाख, रिलायंस नैचुरल में 215 लाख, आईएफसीआई में 187.5 लाख और एचडीआईएल में 114.3 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।
