मंदी के बीच ब्याज दरों में कटौती और राहत पैकेज को बाजार ने सकारात्मक लिया और एशियाई बाजारों से कदमताल मिलाते हुए भारतीय बाजार ने अच्छा कारोबार किया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 490.28 अंकों के जोरदार उछाल के साथ 9,654.90 के स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.25 अंक चढ़कर 2,928.25 के स्तर पर पहुंच गया।
लिवाली के माहौल के बीच बीएसई के छोटे और मझोले सूचकांकों में भी करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई।
खास बात यह कि बीएसई का कोई भी सूचकांक बुधवार को गिरावट पर नहीं रहा। ब्याज दरों में कटौती के बीच सबसे ज्यादा करीब 12 फीसदी की तेजी अचल संपत्ति सूचकांकों में देखी गई।
धातु सूचकांक 8 फीसदी, तेल-गैस सूचकांक 7 फीसदी, वाहन, ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु सूचकांकों में 4 फीसदी की तेजी दर्ज कीर् गई।
आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, सूचकांक भी बढ़त में रहे।
सेंसेक्स
490.28 अंक उछला
निफ्टी
144.25 अंक उछला