अमेरिका में मुद्रास्फीति बढऩे की चिंता से बेंचमार्क सूचकांक में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। निवेशकों को डर है कि फेडरल रिजर्व मौजूदा हालात को देखते हुए समय से पहले ही दरों में इजाफा कर सकता है। अमेरिका में मुद्रास्फीति 30 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। बेंचमार्क सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 696 अंक तक नीचे आ गया था मगर बाद में उसने थोड़ी वापसी की और 433 अंक की गिरावट के साथ 59,919 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 143 अंक गिरकर 17,873 पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दर बढऩे से विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय बाजार से अपना निवेश निकाल सकते हैं। इससे बाजार में गिरावट का जोखिम बढ़ सकता है। स्टॉक एक्सचेंज पर भारतीय स्टेट बैंक का शेयर करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए।
