विशेषीकृत केमिकल कंपनी रोसारी बायोटेक सोमवार को 500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करेगी और इस तरह से प्राथमिक बाजार में चार महीने से पसरा सन्नाटा दूर हो जाएगा। देसी बाजार में इससे पहले मार्च में एसबीआई काड्र्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ पेश हुआ था। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण कई कंपनियों ने अपनी आईपीओ योजना रोकने के लिए बाध्य हुई थी जबकि उन्हें नियामकीय मंजूरी मिल गई थी। रोसारी ने भी मार्च में आईपीओ पेश करने का इरादा जताया था, लेकिन बाद में योजना टालने का फैसला लिया।
कंपनी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस जूम के जरिये मीडिया और विश्लेषकों के साथ बैठक की। रोसारी ने आईपीओ में नए शेयरों का हिस्सा 150 करोड़ रुपये से घटाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया है। आईपीओ पूर्व नियोजन के जरिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये जुटाए। इस आईपीओ में प्रवर्तकों की तरफ से 1.05 करोड़ शेयरों की द्वितीयक बिक्री शामिल है।
इस आईपीओ का कीमत दायरा 423 से 425 रुपये प्रति शेयर है। कीमत के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार करीब 500 करोड़ रुपये और आईपीओ के बाद बाजार मूल्यांकन 2,207 करोड़ रुपये बैठता है। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रवर्तक की हिस्सेदारी 95.06 फीसदी से घटकर 72.7 फीसदी रह जाएगी।
यह आईपीओ बुधवार को बंद होगा। ऐक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के निवेश बैंकर हैं। रोसारी बायोटेक एफएमसीजी, अपैरल, पोल्ट्री और पशु चारा उद्योग में काम आने वाले रसायनों का उत्पादन करती है। मार्च 2020 में समाप्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 65 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व करीब 603 करोड़ रुपये।
