सेंसेक्स आज 275 अंकों की गिरावट के साथ 9371 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स पर वैश्विक बाजारों की गिरावट का असर दिखा जिसके बाद सूचकांक आज के कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 9282 अंकों पर पहुंच गया। इस पश्चात सेंसेक्स में सुबह के सत्र के दौरान कारोबार सीमित दायरे में होता रहा।
अमरीकी सीनेट द्वारा ऑटो सेक्टर को राहत पैकेज देने से इंकार करने के बाद आज वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के गिरावट भरे आंकड़ों ने भी सेंसेक्स के जख्मों पर मरहम की बजाय नमक छिड़कने की कोशिश की।
हालांकि, रिलायंस के शेयरों में हुई ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स में सुधार आया। सुधार के चलते अन्य सूचकांकों के शेयरों में भी तेज लिवाली का माहौल बना। मसलन सेंसेक्स कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर में 464 अंकों की सुधार करते हुए 9746 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अंततः सेंसेक्स 45 अंकों की तेजी के साथ 9690 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का रियालिटी सूचकांक 4 फीसदी की उछाल के साथ 2128 के स्तर पर बंद हुआ। उपभोक्ता वस्तुओं का सूचकांक 3 फीसदी की तेजी के साथ 1743 के स्तर पर बंद हुआ।
साथ ही तेल एवं गैस सूचकांक 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ 6145 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर आईटी सूचकांक करीबन 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2291 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2479 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1544 चढ़े, 853 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त रही…
डीएलएफ 7.7 फीसदी की तेजी के साथ 277 रुपये पर बंद हुआ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 7 फीसदी की मजबूती के साथ 648 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 4 फीसदी चढ़कर 249 रुपये पर बंद हुआ और रिलायंस 3.8 फीसदी की उछाल के साथ 1306 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 53 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही टाटा पॉवर 2.7 फीसदी की मजबूती के साथ 751 रुपये पर बंद हुआ और एम ऐंड एम 2.3 फीसदी चढ़कर 293 रुपये पर बंद हुआ।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और एचडीएफसी के शेयरों में 1.8 फीसदी की उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 84 रुपये व 1636 रुपये पर बंद हुए। वहीं एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 1.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1215 रुपये व 411 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
टीसीएस 5 फीसदी लुढ़क कर 482 रुपये पर बंद हुआ और विप्रो साढ़े चार फीसदी कमजोर होकर 239 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 154 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा ओएनजीसी और भारती एयरटेल 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 646 रुपये व 722 रुपये पर बंद हुए। इंफोसिस 2.5 फीसदी लुढ़क कर 1107 रुपये पर बंद हुआ।
सत्यम 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 221 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एनटीपीसी और बीएचईएल 1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 165 रुपये व 1360 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 499.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (300.30 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (299.50 करोड़ रुपये), डीएलएफ (207 करोड़ रुपये) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (185.50 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी बडे पैमाने पर कारोबार हुआ।
रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के 5.37 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा आईएफसीआई (1.87 करोड़), सुजलॉन (1.75 करोड़), यूनीटेक (1.50 करोड़) और रिलायंस पेट्रोलियम (1.41 करोड़) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।