बुरी शुरुआत के बाद एशियाई बाजारों में अब कारोबार का मिला-जुला स्तर देखने को मिल रहा है।
हैंगसेंग में अब 35 अंकों की बढ़त के साथ 16,465 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।
वहीं, ताइवान का संवेदी सूचकांक भी 187 अंकों (तीन फीसदी) के इजाफे के साथ 6,567 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शंघाई कंपोजिट में भी 21 अंकों (एक फीसदी) के इजाफा के साथ 2,588 पर कारोबार हो रहा है।
हालांकि, स्ट्रेट टाइम्स में अब भी तीन अंकों की गिरावट के साथ 2,071 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। वही सियोल कंपोजिट में दो अंकों की गिरावट के साथ 1,396 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।
.rightDiv2{float:right;position:relative;width:220px;BORDER:#787962 1px solid;padding:5px}
.leftDiv2{float:left;position:relative;width:140px}