facebookmetapixel
Capillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA को प्रचंड बहुमत, तेजस्वी यादव राघोपुर में 1,273 वोटों से पीछेStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?

हमलों का बाजार पर नहीं पड़ा असर

Last Updated- December 08, 2022 | 6:02 AM IST

नवंबर सीरीज के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार फ्लैट ही रहा। कारोबार सीमित दायरे में था और कारोबार भी काफी कम ही रहा।


कारोबार कम होने की एक वजह आतंकी हमला भी रहा जो शुक्रवार को भी जारी रहा, कारोबार खत्म होने के समय सुरक्षा बलों ने ओबेरॉय होटल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था। शुक्रवार को बाजार में आया उतार चढ़ाव खासकर रिलायंस इंड और ओएनजीसी की वजह से रहा।

आईटी, निजी बैंक के शेयरों में खरीदारी रही जबकि पावर और मेटल शेयर कमजोर रहे। सुबह सेंसेक्स बुधवार की रात हुए अब तक के सबसे खतरनाक आतंकी हमलों के बाद 138 अंकों की गिरावट के साथ 8889 अंकों पर खुला (हमलों की वजह से गुरुवार को बाजार बंद था) और हमलों के बाद के माहौल के बावजूद सेंसेक्स पलट कर हरे में आ गया।

इसके बाद इंडेक्स दिन के ज्यादातर समय सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा, दोपहर बाद के कारोबार में डेरिवेटिव एक्सपायरी की वजह से कुछ शार्ट कवरिंग देखी गई और इंडेक्स दिन के निचले स्तर से 269 अंक चढ़कर 9158 अंक पर पहुंच गया।

लेकिन कारोबार जैसे जैसे खत्म होने की ओर आया ये तेजी घटती गई और आखिर 66 अंक की तेजी लेकर सेंसेक्स 9093 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 3 अंक बढ़कर 2755 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो आईटी इंडेक्स 3.7 फीसदी की तेजी लेकर 2559 अंकों पर रहा जबकि ऑटो इंडेक्स 1.4 फीसदी की तेजी लेकर 2331 अंकों पर रहा। कुल 2092 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1109 शेयर गिरकर बंद हुए और 919 शेयर तेजी लेकर बंद हुए।

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो टीसीएस 6 फीसदी उछलकर 558 रुपए पर बंद हुआ जबकि बीएचईएल 4.8 फीसदी की तेजी लेकर 1361 रुपए पर रहा। इसके अलावा इन्फोसिस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.5-4.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 1241 और 282 रुपए पर बंद हुए।

एचडीएफसी 3.3 फीसदी मजबूत होकर 1464 पर पहुंचा, सत्यम, स्टरलाइट और भारती एयरटेल ढाई-ढाई फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 243, 237 और 671 रुपए पर बंद हुए।

इनके अलावा टाटा पावर 2 फीसदी की मजबूती लेकर 669 पर रहा और एचडीएफसी बैंक 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर 920 रुपए पर बंद हुआ। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एल ऐंड टी 3-3 फीसदी फिसलने के साथ 503 और 727 रुपए पर बंद हुए।

ग्रासिम और एनटीपीसी में 3-3 फीसदी  की गिरावट रही और  यह क्रमश: 889 और 160 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में भी ढाई ढाई फीसदी की गिरावट रही और यह क्रमश: 151 और 136 रुपए पर बंद हुए।

रैनबैक्सी दो फीसदी फिसलकर 209 पर और भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशन्स डेढ़-डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 1087 और 196 रुपए पर बंद हुए। जयप्रकाश एसोसिएट्स में एक फीसदी की गिरावट रही और यह 56 रुपए पर बंद हुआ।

कारोबार की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 239.40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद एडुकॉम्प में 147 करोड़ रुपए, स्टेट बैंक में 114.70 करोड़, बीएचईएल में 106.60 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 103.90 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

कारोबार की मात्रा की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा तीन करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। जीवीके पावर में 1.16 करोड़, सुजलॉन में 99.35 लाख, काल्स रिफाइनरी में 90.50 लाख और रिलायंस नैचुरल में 40 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - November 28, 2008 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट