सेंसेक्स आज 112 अंकों की तेजी लेकर 10,916 के स्तर पर खुला, और शुरुआती कारोबार के दौरान 10,994 के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, ऊपरी स्तर पर दस्तक पर देने के बाद सूचकांक जल्द ही 10,800 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया, और अब 11 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 60 अंकों की बढ़त लेकर 10,864 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 283 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट और एचडीएफसी बैंक के शेयर साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 419 रुपये व 1103 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 417 रुपये व 236 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टेट बैंक साढे़ चार फीसदी की मजबूती लेकर 1192 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3 फीसदी चढ़कर 448 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, हिंडाल्को और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लगभग 2.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 117 रुपये, 60 रुपये व 217 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। मारुति, डीएलएफ और सन फार्मा के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गई है, जबकि लार्सन ऐंड टुब्रो और विप्रो के शेयर लगभग 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 796 रुपये व 264 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस 3 फीसदी लुढ़क कर 585 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान युनिलीवर और इंफोसिस के शेयर 2.5 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 227 रुपये व 1393 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। भारती एयरटेल, ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।
