प्रमुख औषधि कंपनी सन फार्मा का शेयर जुलाई से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 15 फीसदी की बढ़त दर्ज की है जबकि बीएसई स्वास्थ्य सेवा सूचकांक में इस दौरान महज 3.6 फीसदी की बढ़त रही। पिछले 10 दिनों के दौरान इस शेयर को कई ब्रोकरेज ने अपग्रेड किया है क्योंकि उन्हें अमेरिका में कंपनी के विशेष दवा पोर्टफोलियो में सुधार होने के आसार दिख रहे हैं।
इसके अलावा अगस्त में घरेलू क्रॉनिक दवा श्रेणी में सुधार भी एक सकारात्मक पहलू है। महीने के दौरान कंपनी ने इस श्रेणी में 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। यह शेयर दवा कंपनियों के उन चुनिंदा शेयरों में भी शामिल है जो 10 साल के औसत मूल्यांकन पर सबसे अधिक छूट के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार में कंपनी के विशेष दवा पोर्टफोलियो में वृद्धि से संबंधित अपेक्षाओं के कारण मुख्य तौर पर इस शेयर को बल मिल रहा है। यहां तक कि वित्त वर्ष 2021 में कोविड संबंधी व्यवधान एवं लॉकडाउन के कारण अमेरिका में कुल बिक्री 4 फीसदी कम रही लेकिन विशेष दवा कारोबार में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
मुंहासे के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवा एबसोरिका से मिल रही तगड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जून तिमाही में कंपनी की विशेष दवाओं की वैश्विक बिक्री क्रमिक आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 14.8 करोड़ डॉलर हो गई। हालांकि अमेरिका में रोगियों की आवक कोविड-पूर्व स्तर पर लौटना अभी बाकी है लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद इसमें काफी संभावनाएं मौजूद हैं।
जेएम फाइनैंशियल के अनमोल गंजू और शशांक कृष्णकुमार का मानना है कि इल्युम्या (प्लेक सोरायसिस) और सेक्वा (सूखी आंख) में वृद्धि रफ्तार बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि इल्युम्या के लिए दूसरी तिमाही में शुरुआती पर्चे का रुझान उत्साहजनक है और जुलाई 2021 में सेक्वा के पर्चे का वॉल्यूम उसके लॉन्च के बाद सर्वाधिक रहा। उन्होंने यह भी उजागर किया कि कीमत के साथ अधिकृत जेनेरिक को उतारे जाने से बाजार में विस्तार के साथ ही एबसोरिया के लिए पर्चे के कुल वॉल्यूम में मामूली वृद्धि दिखी है।
अमेरिका में विशेष तौर पर डरमैटोलॉजी पोर्टफोलियो में बिक्री को मुहांसे की दवा विनलेवी के लिए हालिया लाइसेंसिंग एवं आपूर्ति समझौते से रफ्तार मिलनी चाहिए। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों का मानना है कि इस दवा से को त्वचा संबंधी दवा बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि एबसोरिका में हालिया जेनेरिक प्रतिस्पर्धा से डरमैटोलॉजी पोर्टफोलियो में नए दवाओं को शामिल करने की गुंजाइश बनती है।
फिलिप कैपिटल जैसे ब्रोकरेज का मानना है कि सन फार्मा को अमेरिकी बाजार में काफी लाभप्रद मुनाफा वृद्धि हासिल होने के आसार हैं। उन्होंने विशेष दवा पोर्टफोलियो में दो अंकों की दमदार वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023 में इस कारोबार में पुनरुद्धार का उल्लेख किया है।
उन्होंने कहा कि टारो के परिचालन प्रदर्शन के अलावा इस कारोबार में कंपनी के परिचालन मुनाफा मार्जिन में 300 आधार अंकों का सुधार होगा। टारो को छोड़कर कंपनी के पास जून तिमाही के अंत में पर्याप्त नकदी उपलब्ध थी और उसने वित्त वर्ष 2022 में ऋण मुक्त होने का लक्ष्य रखा है।