अनुमान से बेहतर जून तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता सन फार्मास्युटिकल्स का शेयर शुक्रवार को 5.5 प्रतिशत तक चढ़ गया था। निवेशकों में वैश्विक मोर्चे पर कंपनी के लिए अच्छी संभावनाओं, उत्पाद पेशकशों और घरेलू बाजारों में अच्छे प्रदर्शन से उत्साह देखा गया है। पहली तिमाही में मजबूत वृद्धि और विकास संबंधित परिदृश्य से ब्रोकरों को अपने वित्त वर्ष 2023 के आय अनुमानों में मध्यम एक अंक तक की वृद्धि करने का प्रोत्साहन मिला है।
ऊंचे आधार की मदद से सन फर्मा की समेकित बिक्री वृद्धि सालाना आधार पर 10 प्रतिशत के साथ 10,644 करोड़ रुपये रही। लेकिन कोविड उत्पादों के समायोजन के साथ, एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले यह बिक्री 14 प्रतिशत तक बढ़ी।
दर्ज वृद्धि को अमेरिका और उभरते बाजारों के प्रमुख क्षेत्रों से मदद मिली, जहां 11-13 प्रतिशत के दायरे में वृद्धि दर्ज की गई। भारतीय घरेलू फॉर्मूलेशन व्यवसाय सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़ा। कोविड बिक्री के समायोजन के साथ, घरेलू बिक्री में 13 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया गया।
कुल मिलाकर, जहां कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में निचले एक अंक की बिक्री वृद्धि के अनुमान को बरकरार रखा है, वहीं उसे आरऐंडडी खर्च कुल बिक्री का 7-8 प्रतिशत रहने की संभावना है। ऐक्सिस कैपिटल के अनुसार, इससे सन फार्मा के मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है।
हालांकि पहली तिमाही में परिचालन मुनाफा मार्जिन 320 आधार अंक तक घटकर 24.6 प्रतिशत रह गया। इसमें ऊंची कर्मचारी लागत और अन्य खर्च में वृद्धि की वजह से दबाव दर्ज किया गया, हालांकि कम शोध एवं विकास खर्च से कुछ हद तक इसकी भरपाई हुई। हालांकि मार्जिन को लेकर आंकड़ा दलाल पथ की उम्मीदों के मुकाबले बेहतर रहा है।
तिमाही में वृद्धि के वाहनों में स्पेशियल्टी पोर्टफोलियो सेगमेंट भी शामिल था और दलाल पथ को इस पर नजर बनाए रखनी चाहिए कि क्या कंपनी मौजूदा रफ्तार बनाए रख सकती है या नहीं। इस सेगमेंट में बिक्री सालाना आधार पर 29 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत तक बढ़ी और इसे सोरायसिस, आंखों की बीमारी, त्वचा कैंसर समेत कई बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल इलुम्या की बिक्री में तेजी आने से मदद मिली।
व्यवसाय में तेजी लेवुलैन (स्किन ओवरग्रोथ मेडिकेशन) में कमजोरी के बावजूद दर्ज की गई है। कंपनी के कई
स्पेशियल्टी उत्पाद परीक्षण के चरण में हैं और वैश्विक बाजार में उनकी पेशकश से स्पेशियल्टी पोर्टफोलियो को मदद मिलेगी। इस सेगमेंट का फिलहाल कुल बिक्री में 13 प्रतिशत योगदान है और इसमें तेजी आने से कंपनी के मार्जिन पर सकारात्मक असर दिखेगा। इस सेगमेंट से कंपनी को अमेरिका में जेनेरिक व्यवसाय में कमजोरी से मुकाबला करने में मदद मिल रही है।
टारो को छोड़कर जेनेरिक सेगमेंट की वृद्धि दो नई पेशकशों की मदद से 13 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.3 करोड़ डॉलर पर रही, क्योंकि उसे बाजार भागीदारी वृद्धि और बेहतर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से मदद मिली। भविष्य में वृद्धि को 89 एब्रिविएटेड नए दवा आवेदनों (एएनडीए) के मजबूत ऑर्डरों से मदद मिलेगी और 13 एनडीए को अमेरिकी दवा नियामक से मंजूरी का इंतजार है।
स्पेशियल्टी बिक्री में तेजी, जेनेरिक में नई पेशकशों में सुधार और टारो की मजबूत बिक्री को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के विश्लेषक तुषार मनुधाने का मानना है कि अमेरिकी बाजार वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान बिक्री में 2.1 अरब डॉलर की सालाना बिक्री दर्ज कर सकता है। समेकित बिक्री में अमेरिकी बाजार का करीब 30 प्रतिशत योगदान है और पिछले 12 महीनों में बिक्री 1.5 अरब डॉलर पर दर्ज की गई।
जिस समस्या से वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हो सकती है, वह यह है कि गुजरात के हलोल में उसके संयंत्र के लिए और आपत्तियां सामने आ सकती हैं। कंपनी को इस साल मई में संयंत्र के लिए 10 आपत्तियां मिलीं और सुधार प्रयासों के बाद निरीक्षण रिपोर्ट के जरिये इनके बंद होने का इंतजार है।
घरेलू फॉर्मूलेशन सेगमेंट (समेकित वृद्धि का 32 प्रतिशत) की वृद्धि को हृदय, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दवाओं के संबंध में शानदार प्रदर्शन के साथ क्रोनिक थेरेपी से मदद मिली थी। कंपनी ने तिमाही में 22 उत्पाद पेशकशों के अलावा, टियर-2 व टियर-2 बाजारों पर ध्यान केंद्रित किया।
