शुक्रवार को निफ्टी 2800 अंकों से ऊपर 63 अंकों की तेजी लेकर 2843.10 अंक पर बंद हुआ। भारती, बीएचईएल, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई, रिलायंस और स्टेट बैंक की मजबूती की इसमें खासी भागीदारी रही।
कैश और वायदा में वॉल्यूम हालांकि कम रहा जो संकेत है कि कारोबारी कोई भी पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं। फरवरी वायदा स्पॉट की तुलना में 15 अंकों पर ही बना रहा और 2830.60 अंकों पर बंद हुआ जो इस बात का संकेत है कि शार्ट पोजीशन बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक कारोबारियों ने पहले घंटे में 28 फीसदी वॉल्यूम के साथ अपनी शार्ट पोजीशन कवर की थी, इसमें खरीद के सौदे ज्यादा रहे। दोपहर को शार्ट कवरिंग बढ़ी और 90 मिनट के कारोबार में 24 फीसदी वॉल्यूम रहा। जबकि आखिरी के समय में फरवरी में कुल 923,250 शेयर ओपन इंटरेस्ट में जुड़े जो संकेत है कि ताजा लॉन्ग पोजीशन बन रही है।
निफ्टी इस हफ्ते नेगेटिव टेरिटरी में बंद हुआ है और सप्ताह के आधार पर 40 अंक कमजोर पड़ा है। पिछले हफ्ते निफ्टी वॉल्यूम में कमी के साथ नो इंटरेस्ट जोन में कारोबार कर रहा था। लेकिन कंसॉलिडेशन प्रक्रिया के दौरान भी निफ्टी ने 2760 का स्तर नहीं तोड़ा जो संकेत है कि इस स्तर पर तगड़ा सपोर्ट बन रहा है।
टेक्नकली मूमेंटम संकेतकों के मुताबिक बाजार ओवरसोल्ड जोन में है और चार्ट खरीद के सिगनल दे रहे हैं। ऐम्बिट कैपिटल के एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक अगले हफ्ते बाजार ऊपर जा सकता है। इंडेक्स 2880 से ऊपर रह सकता है और शार्ट टर्म के लिए 2950 तक जा सकता है लेकिन स्टॉप लॉस 2700 पर बना हुआ है।
ऑप्शन कारोबारी के मुताबिक निफ्टी 2900 के रेसिस्टेंस के साथ 2800 से ऊपर कारोबार कर सकता है। कारोबारी 2500-2800 के बीच शार्ट पोजीशन खत्म कर रहे थे और 2900 का कॉल ऑप्शन खरीद रहे थे।
2800 के पुट ऑप्शन में ओपन इंटरेस्ट 15.7 लाख शेयरों से बढ़ा है और इसमें ज्यादातर खरीद के ऑर्डर थे। इससे साफ है कि जिन्होंने लांग पोजीशन ली थी वह 2800 के पुट सौदे खरीद कर कवर कर रहे हैं।
