वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले हैं। आज यानी गुरुवार को SGX निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 17914 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे अनुमान है कि भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हो सकती है।
अन्य वैश्विक बाजारों की बात करें तो जापान के निक्केई में हल्की गिरावट है जबकि कोस्पी 1.50 फीसदी चढ़ा है। अमेरिकी बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार हुआ है। डाओ जोंस पिछले दो दिनों में 350 अंक दौड़ा है। वहीं खराब नतीजों से Nasdaq पर दबाव है। S&P 500 में 0.74 फीसदी की गिरावट आई है।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कारोबारी दिन यानी 25 अक्टूबर को बाजार की लगातार 7 दिनों की तेजी के ब्रेक लग गया था और ये करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, 26 अक्टूबर को बाजार बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद था। आज यानी गुरुवार 27 अक्टूबर को मंथली फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है।
इस बीच आज मार्किट ट्रेंड में बने रहेंगे ये स्टॉक्स
Zee Entertainment:
सोनी इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपने तीन हिंदी चैनल बिग मैजिक, ज़ी एक्शन और ज़ी क्लासिक को बेचने की योजना बनाई है। ये कदम दोनों कंपनियों के प्रस्तावित विलय से उत्पन्न होने वाली प्रतिस्पर्धा-विरोधी चिंताओं को दूर करने के लिए उठाया जा रहा है। कंपनियों ने अपना प्रस्ताव भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को सौंपा था। जिसने 4 अक्टूबर को सशर्त मंजूरी भी दे दी थी।
Tata Steel:
कंपनी ने अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड के साथ समझौता किया है। यह समझौता Tata Steel ने अपने नीदरलैंड स्थित संयंत्र से जेरेमिस ग्रीन स्टील की आपूर्ति के लिए किया है। ज़ेरेमिस कार्बन लाइट स्टील 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रल होती है, जिसे Tata Steel हाइड्रोजन के माध्यम से उत्पादन करने की योजना बना रहा है।
Hero MotoCorp:
कंपनी ने वाहनों को असेम्बल और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (TMC) के साथ समझौता किया है। TMC लगुना सिटी में स्थित अपनी मौजूदा प्रमुख निर्माण सुविधा में 29,000 वर्ग मीटर की असेम्बलिंग सुविधा देगी। वहीं वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में अपना परिचालन शुरू करेगी।
Dabur:
FMCG प्रमुख अपने इंदौर संयंत्र में 325.87 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि क्षमता बढ़ाने का काम अगले 1.5 साल में पूरा कर लिया जाएगा और मार्च 2024 में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। पूंजीगत खर्च को कंपनी अपने आंतरिक स्रोतों से इकठ्ठा करने की योजना बना रही है।
Tech Mahindra:
चालू वित्त वर्ष में अंतरिम डिविडेंट पेमेंट के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी अपने बोर्ड की बैठक अगले सप्ताह 1 नवंबर को बुलाई है। कंपनी ने सदस्यों की लिस्ट बनाने की आखरी तिथि 10 नवंबर तय की है। यह सदस्य बोर्ड द्वारा मंजूरी पाने के बाद, अंतरिम डिविडेंट प्राप्त करने के हकदार होंगे।
इसके अलावा आज IIFL Finance, Telecom stocks, J&K Bank, Gland Pharma, Century टेक्सटाइल्स, आदि के स्टॉक्स आज खबरों में बने रहेंगे।
Stocks in F&O ban:
आज गुरुवार को बैन पीरियड में रहेंगे BHEL और PNB के शेयर्स ।