बढ़त के साथ खुला बाजार
बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 621.95 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 58,582.04 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 177.20 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,256.90 के स्तर पर नजर आ रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत के बीच आज यानी FY23 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत होने की संभावना है।
वैश्विक स्तर पर, बैंकिंग संकट की आशंका कम होने से अमेरिकी बाजार भी रातों-रात चढ़ गए। डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.7 फीसदी तक चढ़े।
एशियाई बाजार में भी बढ़त देखने को मिल रही है। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 और हैंग सेंग सूचकांक भी भी 2 फीसदी तक चढ़ गए।
SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त दिखी। सुबह 7:40 बजे तक 17,251 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल और 74 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।
वहीं घरेलू बाजार में, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर कंपनी द्वारा अपनी वित्तीय सेवा इकाई के डीमर्जर को मंजूरी देने के बाद फोकस में होंगे।
इसके अलावा, इंडिया रेटिंग्स और एजेंसी द्वारा स्थिर आउटलुक के साथ ‘IND A’ रेटिंग दिए जाने के बाद Shakti Pumps के शेयरों को भी ट्रैक किया जाएगा।
कल कैसी रही थी बाजार की चाल?
30 मार्च (गुरुवार) को राम नवमी के अवसर पर घरेलू मार्केट बंद थे। जबकि 29 मार्च को सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़त के साथ 57960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 129 अंकों की बढ़त केसाथ 17081 के स्तर पर बंद हुआ था।