घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार के दिन भी में तेजी का दौर जारी रहा।50 कंपनियों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 127.10 अंको की बढ़ोतरी के साथ 17,825.25 पर बंद हुआ यानी निफ्टी-50 में कुल 0.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
30 कंपनियों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में 379.43 अंको की बढ़ोतरी दर्ज की गई यानी सेंसेक्स मे कुल 0.64 फीसदी की बढोतरी देखी गई। जिससे सेंसेक्स 59,842.21 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी में 197.35 अंको की वृद्धि हुई। इसमें कुल बढ़ोतरी 0.51 फीसदी की हुई। जिससे बैंक निफ्टी 39,239.65 के स्तर पर बंद हुआ।
अदाणी पोर्ट, एशियनपेंट, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, बीपीसीएल के शेयरों में तेजी देखी गई। वही यूपीएल, टीसीएस, एसबीआई, भारतीएयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
