सेंसेक्स का सूचकांक गहरे लाल निशान की ओर आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और अब 12 बजकर 10 मिनट पर 198 अंकों की गिरावट लेकर 11,174 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स आज 11,371 अंकों के स्तर पर फ्लैट खुला, और जल्द ही 11,376 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि सेंसेक्स की तेजी आगे नहीं बढ़ पाई और सूचकांक निगेटिव जोन में आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट 5 फीसदी की गिरावट लेकर 396 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और डीएलएफ के शेयर 3-3 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 245 रुपये, 453 रुपये, 720 रुपये व 237 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 242 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा पॉवर, एनटीपीसी, एचडीएफसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ओएनजीसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रासिम के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
विप्रो, बीएचईएल, आईटीसी, हिंडाल्को, लार्सन ऐंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, एसीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, स्टेट बैंक और रिलायंस के शेयरों में 1-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3-3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 134 रुपये व 488 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस 2 फीसदी चढ़कर 1458 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
