घरेलू शेयर बाजार में आज दोपहर गुरुवार को नरमी देखने को मिल रही है।
30 कंपनियों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में 115.42 अंको की कमी दर्ज की गई यानी सेंसेक्स में कुल 0.19 फीसदी की कमी देखी जा रही है। जिससे सेंसेक्स 59,341.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
50 कंपनियों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 15.40 अंको की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिससे निफ्टी 17,702.95 पर कारोबार कर रहा है यानी निफ्टी-50 में कुल 0.09 फीसदी की कमी देखी जा रही है।
बैंक निफ्टी में 406.15 अंको की कमी आई है जिससे बैंक निफ्टी गिरावट के साथ 40797.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।