8467 अंकों के निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में थोड़ा सुधार देखा गया और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर बीएसई सूचकांक 228 अंकों की गिरावट के साथ 8611 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार के सुबह के सत्र में सेंसेक्स 304 अंकों की कमजोरी लेकर खुला और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 8629 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के कारोबार के इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 249 रुपये पर पहुंच गया। मारुति और एचडीएफसी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 458 रुपये व 1360 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस, टीसीएस, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी करीबन 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 188 रुपये, 1064 रुपये, 542 रुपये, 1015 रुपये व 865 रुपये पर पहुंच गये।
सत्यम, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में 3.5 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 227 रुपये, 128 रुपये व 657 रुपये पर पहुंच गये।
लार्सन ऐंड टुब्रो और स्टरलाइट 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 681 रुपये व 231 रुपये पर आ गये, जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 475 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही आईटीसी 1 फीसदी की तेजी के साथ 167 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 1936 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1362 गिरे, 510 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।