सेंसेक्स में जारी गिरावट में हल्का सुधार देखा जा रहा है, और अब 12 बजकर 55 मिनट पर सूचकांक 41 अंकों की गिरावट के साथ 9577 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स आज 60 अंकों की गिरावट लेकर 9559 के स्तर पर खुला, जिसके थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 9487 अंकों के निचले स्तर पर लुढ़क गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रैनबैक्सी करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 215 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इंफोसिस और मारुति के शेयर 2.5-2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1271 रुपये व 127 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयर 1.7-1.7 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 75 रुपये, 695 रुपये व 663 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक, बीएचईएल और रिलायंस के शेयर लगभग 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 430 रुपये, 1432 रुपये व 1371 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ 5.7 फीसदी चढ़कर 159 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े तीन फीसदी की तेजी लेकर 291 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3 फीसदी की तेजी लेकर 558 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को 1.8 फीसदी की मजबूती के साथ 46 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 1.3 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 138 रुपये व 176 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2215 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1390 चढ़े, 736 लुढ़के और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
