मंगलवार को वाल स्ट्रीट लाल निशान पर पहुंच गया। डाऊ जोन्स 243 अंकों की कमजोरी के साथ 8691 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 24 अंकों की गिरावट के साथ 1547 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी नरमी का रुख रहा। जेनपैक्ट 6 फीसदी की कमजोरी के साथ 7.46 डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक 4.4 फीसदी लुढ़क कर 61.13 डॉलर पर बंद हुआ, जबकि इंफोसिस 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 24.93 डॉलर पर बंद हुआ।
वहीं स्टरलाइट, सत्यम, पटनी कम्प्यूटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एमटीएनएल और टाटा मोटर्स के शेयर भी 1-3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरी ओर टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल रहा और यह 19.47 डॉलर पर बंद हुआ।
विप्रो और डॉ रेड्डीज 2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 7.59 डॉलर व 9.92 डॉलर पर पहुंच कर बंद हुए।