कोविड-19 वैक्सीन के कामयाब ट्रायल की पृष्ठभूमि में आर्थिक सुधार को लेकर अनुमान से बेहतर संभावना के कारण विमानन और होटल कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी दर्ज हुई। इन क्षेत्रों में काम करने वाली ज्यादातर कंपनियों के शेयरों ने इस महीने बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया क्योंंकि निवेशकों ने साल 2020 के कामयाब क्षेत्र आईटी व फार्मा से रकम निकालकर इन क्षेत्रों में खरीदारी की, जो कोविड-19 महामारी के दौरान काफी प्रभावित हुए थे। उदाहरण के लिए इंडियन होटल्स, इंटरग्लोब एविएशन, स्पाइसजेट और ईआईएच में नवंबर के दौरान 18 से 26 फीसदी के बीच बढ़त दर्ज हुई। इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स में 11 फीसदी की उछाल आई है।
यह बढ़ोतरी दवा निर्माता फाइजर व मॉडरना की तरफ से कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल के सकारात्मक आंकड़ों के कारण देखने को मिली। आनंद राठी शेयर्स ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, कोविड-19 से जुड़े खतरे अभी बने हुए हैं लेकिन बाजार में मजबूती सकारात्मक अवधारणा से आई है। अब कोविड-19 वैक्सीन वास्तविकता नजर आ रही है क्योंकि एक से ज्यादा कामयाब ट्रायल के आंकड़े उपलब्ध हैं। हम अगली दो तिमाहियों में वैक्सीन की मंजूरी व वितरण देख सकते हैं। ऐसे में होटल व पर्यटन क्षेत्र में रिकवरी अनुमान से जल्दी हो सकती है।
विमानन व होटल क्षेत्र के शेयर यात्रा पाबंदी में ढील के अनुमान में बढ़ रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षेत्र अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं निकला है।
देसी हवाई परिवहन के आंकड़े माह दर माह सुधर रहे हैं, लेकिन यह अभी भी कोविड-पूर्व के 50 फीसदी के स्तर पर है। कंसल्टेंसी एचवीएस एनारॉक के मुताबिक, होटल ऑक्युपेंसी में भी अप्रैल के करीब 10 फीसदी के मुकाबले सितंबर तक 26 फीसदी का सुधार हुआ है। ऑक्युपेंसी और रोजाना औसत दर क्रमश: साल 2022 व 2023 में कोविड पूर्व स्तर पर आने की उम्मीद है, यह मानते हुए कि वैक्सीन साल 2021 के शुरू में उपलब्ध हो जाएगा और साल के आखिर तक यह व्यापक रूप से उपलब्ध होने लगेगा। कंसल्टेंसी ने पिछले हफ्ते ये बातें कही थी।
कुछ का मानना है कि एयरलाइन स्टॉक सामान्य स्थिति की थीम पर नजर डाल सकते हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञ प्रकाश दीवान ने कहा, महामारी के कारण पैदा हुए अवरोध से राजस्व में कमी आई लेकिन विमानन कंपनियों ने लागत का आधार मजबूत किया। बातचीत से पट्टा किराया कम करने में मदद मिली। इनमें से कुछ चीजें अभी बनी रहेंगी। कार्गो की स्थिति भी सुधरी है। बाजार की नजर ट्रैफिक में सुधार और कई मार्गों पर सेवाओं की बहाली पर है।
ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषक पार्थ गाला ने कहा, नकदी खर्च में कमी, क्षमता से संबंधित दिशानिर्देश और क्यूआईपी को टालने समेत दूसरी तिमाही के नतीजे को लेकर टिप्पणी इंडिगो के लिए सकारात्मक रही है। स्पाइसजेट के शेयर को बोइंग 737 मैक्स विमान की मंजूरी और विमान निर्माता से मुआवजा से फायदा मिल सकता है।
देश के सबसे बड़े होटल चेन इंडियन होटल्स को ढील से अपना औसत आक्युपेंसी देसी कारोबार में जून के 20.5 फीसदी से सुधारकर दूसरी तिमाही में 32.5 फीसदी पर ले जाने में मदद मिली है। औसत रूम रेट भी क्रमिक आधार पर 12 फीसदी बढ़कर तिमाही में 5,424 रुपये पर पहुंच गया। मांग में तेजी के साथ कंपनी का राजस्व ऑनलाइन फूड डिलिवरी आदि से भी मजबूत हुआ। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के राशेश शाह ने कहा, अर्थव्यवस्था की अनलॉकिंग के साथ होटल कारोबार धीरे-धीरे सुध्र रहा है औ्र देश में मांग में सुधार नजर आया है।
