Nexus Select Trust REIT के शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयरों की आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूती के साथ शुरुआत हुई है।
बता दें कि कंपनी के शेयर BSE पर आज सुबह 10 बजे 100 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 102.27 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसी के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर सवा दो रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है। बता दें कि 2019 के बाद से यह एक्सचेंजों पर चौथी REIT लिस्टिंग है।
विश्लेषकों ने बड़े पैमाने पर REIT के लिए 3-5 फीसदी लिस्टिंग प्रीमियम की उम्मीद की थी।
बता दें कि लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। सुबह 10:30 बजे, लिस्टिंग होने के बाद भी कंपनी का शेयर BSE पर 104.32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले कंपनी के IPO का ओवरसब्सक्रिप्शन हो गया था। इसे हर कैटेगरी के निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था।
बता दें कि नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने एंकर इन्वेस्टर्स से ही प्री-आईपीओ में 1440 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। कंपनी ने IPO के प्राइस बैंड 95 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया था। इस लिहाज से एक लॉट में निवेशकों को 150 शेयर मिले।
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT के IPO का साइज 4000 करोड़ रुपए था, जिसे बाद में घटा दिया गया। कंपनी ने IPO में 1400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए। इसके साथ ही 1800 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री हुई है।
घरेलू मार्केट में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट से पहले तीन रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT)- एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, लिस्टेड थे।
बता दें कि नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट देश का सबसे बड़ा मॉल प्लैटफॉर्म है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 17 हाई क्वालिटी एसेट्स हैं। भारत के 14 प्रमुख शहरों में रणनीतिक स्थानों पर कंपनी के रियल एस्टेट एसेट्स हैं।
बता दें कि इस ऑफर के लीड मैनजर – मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, BoA ML हैं।
REIT ग्लोबल मार्केट में एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट इंस्ट्रुमेंट माना जाता है, जिसे भारत में रियल सेक्टर के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कुछ साल पहले ही लाया गया था।