facebookmetapixel
क्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेट

Stock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पार

Stock Market Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के H1 बी वीजा को लेकर बयान के बाद आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला।

Last Updated- November 12, 2025 | 9:40 AM IST
Stock Market today

Stock Market Update, 12 November: एशिआई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (12 नवंबर) को बढ़त के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के H1 बी वीजा को लेकर बयान के बाद आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। पीएसयू बैंकों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार उछाल के साथ 84,238.86 अंक पर खुला। खुलते ही यह 84,387 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:38 बजे यह 323.89 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त लेकर 84,195.21 पर था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,834.30 पर खुला और खुलने के कुछ ही मिनट में 25,850 अंक तक चला गया। सुबह 9:39 बजे यह 99.10 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 25,781 पर कारोबार कर रहा था।

निवेशकों का फोकस आज वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही की कंपनियों के नतीजों के अंतिम चरण और अक्टूबर 2025 के सीपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर कड़ी नजर रहेगा, जो भारतीय रिजर्व बैंक के भविष्य की मौद्रिक नीति के रुख के बारे में संकेत देंगे।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 336 अंक 0.40% चढ़कर 83,871 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 121 अंक (0.47%) बढ़कर 25,695 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने ₹803 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,188.55 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदकर शुद्ध खरीदार बने।

Global Markets

वॉल स्ट्रीट से मिले संकेतों के चलते बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में ज़्यादातर बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के समाधान की उम्मीद और एआई तथा तकनीकी शेयरों से फंड के बाहर निकलने से धारणा में सुधार हुआ।

जापान का निक्केई 225 0.26 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स 0.35 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा, लेकिन कोस्डैक 0.62 प्रतिशत बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.13 प्रतिशत बढ़ा, जो एशिया बाजारों में हल्के सकारात्मक रुझान का संकेत देता है।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन टेक-प्रधान नैस्डैक में 0.25 प्रतिशत की गिरावट आई।

Q2 results today

टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अशोक लीलैंड, होनासा कंज्यूमर, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, केयर रेटिंग्स, आदित्य इन्फोटेक, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गंधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, इन्फो एज (इंडिया), पी एन गाडगिल ज्वैलर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, स्पाइसजेट, स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज, ट्रैवल फूड सर्विसेज और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगे।

IPO अपडेट

मेनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट में टेनेको क्लीन एयर आईपीओ आज (12 नवंबर) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। एसएमई सेगमेंट में क्यूरिस लाइफसाइंसेज आईपीओ और शाइनिंग टूल्स आईपीओ के अलॉटमेंट आज अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इस बीच, महामाया लाइफसाइंसेज आईपीओ और वर्कमेट्स कोर2क्लाउड आईपीओ अपनी सदस्यता के दूसरे दिन भी जारी रहेंगे।

First Published - November 12, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट